Uncategorized
पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, राज्य आंदोलन से निकले हैं ललित जोशी
पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, राज्य आंदोलन से निकले हैं ललित जोशी
रिपोर्ट- ज़फर अंसारी
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में जनसभा की, इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि पहली बार कांग्रेस ने राज्य आंदोलन के संघर्ष से निकले दमदार प्रत्याशी ललित जोशी को हल्द्वानी से मेयर का उम्मीदवार चुना है उन्होंने कहा कि यह वह प्रत्याशी हैं जो जनता के संघर्ष से निकले हैं जनता की भावनाओं और उनकी समस्या के लिए लड़ना जानते हैं और ललित जोशी ने अपना विजन भी जनता के समक्ष रखा है। हरीश रावत ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी और खराब नगरीय व्यवस्था को देखते हुए इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे।