Uncategorized

हरियाणा विधानसभा समिति ने किया विश्वविद्यालय का दौरा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी : हरियाणा विधानसभा समिति ने बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने पर हरियाणा विधानसभा समिति के अध्यक्ष रामकुमार कश्यप सहित विशेष आमंत्रित विधायक बलराम दांगी तथा समिति सदस्य विधायक इंदु राज, हरिंदर सिंह, शक्ति रानी शर्मा, जस्सी पेटवार, मंदीप चट्ठा और विधायक देवेंद्र कादयान के पहुंचने पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कमेटी रूम में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने हरियाणा विधानसभा समिति के समक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शिक्षा, शोध, खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के प्रतिष्ठित ए प्लस प्लस कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने देशभर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सभी प्रावधानों के साथ सर्वप्रथम लागू किया है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा समिति ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को देखा। इसके साथ ही विधानसभा समिति ने केयू परिसर स्थित ऑयन बीम सेंटर, शोध एवं अनुसंधान, खेल संबंधी सुविधाओं तथा हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही समिति ने 1857 संग्रहालय का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह, कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, डीन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. एसके चहल, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. कृष्णा देवी, प्रो. उषा रानी, प्रो. प्रीति जैन, डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. अनिल गुप्ता, क्यूरेटर डॉ. कुलदीप आर्य व कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button