प्रो. महासिंह पूनिया बने केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक
प्रो. महासिंह पूनिया बने केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 04 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा द्वारा केयू अधिनियम एवं संविधि, 1986 की धारा 11 (5) के अन्तर्गत, कार्यकारी परिषद के अनुमोदन पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर महासिंह पूनिया को तत्काल प्रभाव से एक वर्ष की अवधि/अगले आदेशों तक केयू जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस अवसर प्रो. महासिंह पूनिया ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का इस अहम जिम्मेवारी को सौंपने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह सच्ची निष्ठा, लगन के साथ संस्थान के विकास में कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि प्रो. महासिंह पूनिया का केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय की स्थापना में अहम योगदान रहा है। 2004 से 2019 तक वे धरोहर क्यूरेटर के पद पर कार्यरत रहे। इसके साथ ही प्रो. महासिंह पूनिया ने युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक के रूप में कार्य कर राज्य स्तरीय रत्नावली उत्सव के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को समृद्ध बनाने में विशिष्ट योगदान दिया। उनके द्वारा लोक साहित्य, संस्कृति एवं पत्रकारिता पर 15 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं। प्रो. महासिंह पूनिया ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, टर्की, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, वियतनाम, हंगरी, चेक गणराज्य सहित 15 से अधिक देशों में हरियाणवी लोक कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया। वहीं प्रोफेसर महासिंह पूनिया हिन्दी साहित्य अकादमी संस्कृति मंत्रालय की कार्यकारिणी परिषद के सदस्य भी है। हरियाणवी संस्कृति के उत्थान एवं विकास में योगदान के लिए उन्हें हरियाणा सरकार की ओर हरियाणवी साहित्य अकादमी के माध्यम से जनकवि मेहर सिंह अवार्ड भी प्रदान किया गया।