पुलिस ने दो कार सहित एक को पकड़ा भेजा जेल, वांछित की तलाश
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000105255-1024x1012.jpg)
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक स्विफ्ट व इको वेन सहित एक ब्यक्ति को पकड़कर भेजा जेल वांछित की तलाश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी बरेली एवं थाना फतेहगंज पश्चिमी टीम द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अण्डरपास के पास खाली मैदान से संजीव पुत्र डालचन्द्र निवासी मोहल्ला भिटौरा स्टेशन रोड थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली से चोरी की दो कार सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
आरोपी ने पूंछताछ दो लोगो के नाम और बताये है। गुलफाम पता अज्ञात एवं अमन शर्मा पुत्र जयनरायण शर्मा मोहल्ला निवासी मोहल्ला ठाकुरद्वारा थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली को वांछित कर तलाश में जुटी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी एसआई पुनीत मेहरा हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल इरशाद शामिल रहे।