गांधी शिल्प बाजार, देशभर की हस्तशिल्प कला से रूबरू हो रहे कुरुक्षेत्रवासी

गांधी शिल्प बाजार, देशभर की हस्तशिल्प कला से रूबरू हो रहे कुरुक्षेत्रवासी।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अजमेर के लैदर और बरेली के जरी वर्क ने बढ़ाई गांधी शिल्प मेले की शान, पर्यटकों में उत्साह।
कुरुक्षेत्र 7 फरवरी : हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय कला कीर्ति भवन के प्रांगण में आयोजित दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार में प्रत्येक दिन पर्यटक शिल्पकारों से सामान खरीदने भारी संख्या में पहंुच रहे हैं। सैलानी घर की शोभा बढ़ाने के लिये कला कीर्ति भवन में लगे शिल्प मेले में पहुंचकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हरियाणा कला परिषद, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा ग्रीनवैल चिल्डन सोसायटी, नागौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र कार्यालय से पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रभारी धर्मपाल गुगलानी ने नरेश सागवाल को देशभर से आए शिल्पकारों की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया। नरेश सागवाल ने फतेहपुर सीकरी से आए स्टोन कारविंग कलाकार शानूू की कला को निहारते हुए कहा कि कोटा राजस्थान के पत्थरों को तराशकर उन्हे बेहतरीन कलाकृतियों में बदलना वास्तव में सराहनीय कार्य है। वहीं अजमेर के लैदर से बनी सामग्री का भी नरेश सागवाल ने अवलोकन किया तथा अजमेर राजस्थान से आई कारीगर लक्ष्मी के हुनर की सराहना की। वहीं जयपुर से ओमप्रकाश शर्मा की आभूषणों की प्रदर्शनी व जुबैदा बानों की कसीदाकारी देखकर पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल के साथ अन्य पर्यटक भी गदगद हो गए। इसके अलावा बरेली का जरी वर्क भी मेले की शान बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। नरेश सागवाल ने मेले के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा का आभार प्रकट किया, जिनके माध्यम से कुरुक्षेत्रवासी गांधी शिल्प बाजार के द्वारा देश के शिल्पकारों से रुबरु हो रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में हस्तशिल्पियों की भूमिका अन्य वर्गों से कम नहीं है। भारतीय हुनर की पहचान पूरे विश्व में विख्यात है। बिहार की मधुबनी पेंटिंग पूरे देश की पसंद है। अंग प्रदेश की मंजूषा कला लोगों के घरों के ड्राईग रूम व रेलवे स्टेशनों से लेकर होटलों की दीवारों की शोभा बढ़ा रही हैं। इस तरह के मेले के आयोजन से हस्तशिल्पियों का मनोबल बढ़ता है और हस्तशिल्प वस्तुओं के चाहने वाले अपनी मनपसंद वस्तुओं को खरीद पाते हैं। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद से विकास शर्मा ने बताया कि गांधी शिल्प बाजार रविवार को सम्पन्न हो जाएगा।