एनसीबी लखनऊ व फरीदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को दो किलो 600 ग्राम अफीम किया गिरफ्तार

एनसीबी लखनऊ व फरीदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को दो किलो 600 ग्राम अफीम किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एनसीबी लखनऊ की टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री जीशान अली (मय टीम) मय थाना फरीदपुर पुलिस टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना के आधार पर टोल प्लाजा फरीदपुर क्षेत्र रोड़बेज बस मे सवार अभि0 छोटू कुमार भुईया उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र रामचन्द्र भुईया नि0ग्राम चौपाला थाना चौपाला जनपद हजारी बाग (झारखण्ड) को मय 02 किलो 600 ग्राम अफीम नाजायज के गिरफ्तार किया गया। एनसीबी टीम के द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, थाना फरीदपुर, बरेली ,निरीक्षक जीशान अली टीम प्रभारी एनसीबी लखनऊ ,निरीक्षक पंकज दूबे एनसीबी लखनऊ, उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना फरीदपुर, बरेली ,का0 विनय कुमार थाना फरीदपुर, बरेली, चालक बृजेश यादव एनसीबी लखनऊ।