Uncategorized
आजमगढ़:प्रधान प्रत्याशी के वोट मांगने के अंदाज की लोगों में खूब रही चर्चा

अहरौला/आजमगढ़:विकास खंड के मतलूबपुर ग्राम सभा के प्रधानी के उप चुनाव में गुरुवार को अहरौला कंपोजिट विद्यालय पर सुबह से मतदान शुरू हुआ मैदान में कुल चार प्रत्याशी थे एक प्रधान पद के प्रत्याशी प्रेमसागर मोदनवाल मतदाताओं में चर्चा का विषय बने हुए थे मतदान करने जाने वाले सभी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान की अपील करने को मतदाताओं के पैरों को पकड़ कर वोट देने की गुहार करते दिखे जो पुरे चुनाव में चर्चा का विषय रहा तो बहुत से लोग इसका वीडियो भी बनाते रहे प्रेमसागर मोदनवाल अबकी दुसरी बार उपचुनाव में भाग्य आजमा ने मैदान में हैं।