धूमधाम,कृतज्ञता और भव्यता से मना सहारा किंडरगार्टन विंग का 22 वां स्थापना दिवस

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र 23 फरवरी : सहारा किंडरगार्टन विंग ने 22 फरवरी को अपना 22वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जिसमें शिक्षा,चरित्र निर्माण और सामुदायिक सेवा में दो दशकों से अधिक की उत्कृष्टता को याद किया गया। यह भव्य समारोह स्कूल परिसर में “अतीत को गले लगाना, वर्तमान का जश्न मनाना, भविष्य को प्रेरित करना” थीम पर आयोजित किया गया।प्रधानाचार्या श्रीमती हरप्रीत सहगल ने स्कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को उनकी ईमानदारी और समर्पण के लिए बधाई दी तथा कहा कि आज हम न केवल समय बीतने का जश्न मना रहे हैं बल्कि हमारे छात्रों, शिक्षकों और समुदाय की अनगिनत उपलब्धियों का भी जश्न मना रहे हैं।समग्र शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है,थी और हमेशा रहेगी।इस दौरान अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।हवन, तिलक तथा केक कटिंग सैरेमनी से शुरू हुए आयोजन ने ऐसा समां बाँधा कि आए हुए अभिभावक अचंभित रह गए।प्रथम चरण के अंतर्गत कक्षा ब्लूमर से द्वितीय तक के विद्यार्थियों हेतु नृत्य ,रैंप वाक सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।इसी श्रृंखला में छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर में ही पजामा पार्टी का आयोजन किया गया तथा नन्हे-मुन्ने छात्रों के द्वारा देर शाम तक खूब मस्ती की गई और अपनी मनभावन शरारतों से उन्होंने सबको मोहित किया। इस दौरान आए हुए अभिभावकों के समक्ष शैक्षिक उत्कृष्टता के दो दशकों पर विचार करते हुए प्रधानाचार्या महोदया ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता, आधुनिक बुनियादी ढाँचे, सहारा में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों द्वारा निरंतर शीर्ष परिणाम और सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत ने सहारा रूपी वट वृक्ष को फलने -फूलने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अन्य शाखाओं को फैलाते हुए एक मुकाम हासिल किया है। इस दौरान सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुलेखा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय अपने 23 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है जोकि ज्ञान, विज्ञान, करुणा और ईमानदारी के साथ छात्रों को पोषित करने की अपनी प्रतिज्ञा की पुष्टि करता है और यह अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-2 चरित्र निर्माण का भी प्रतीक रहा है। विविधतापूर्ण छात्र समूह और शिक्षकों की समर्पित टीम के साथ यह विद्यालय ऐसे माहौल को बढ़ावा दे रहा है, जहाँ छात्र अकादमिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं।। सहारा एजूकेशन सोसायटी के मुख्य सदस्यों प्रवीण अग्रवाल, प्रेम चंद सिंगला, डॉ• विकास अग्रवाल,विक्रांत अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,मोहित अग्रवाल ने इस फाऊंडेशन डे समारोह में शिरकत की। उपरोक्त सभी सदस्यों ने अपने फ़ाऊंडर प्रेसीडेंट स्वर्गीय सुरेश चंद अग्रवाल के मूर्ति स्वरूप पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तथा अपनी शुभाशीष बनाए रखने की प्रार्थना की।सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुलेखा सिंह ने पिछले दो दशकों में स्कूल के प्रति उनके विश्वास के लिए माता-पिता और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। सन 2003 में अपनी स्थापना के बाद से सहारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहा है और अपना 22 वां फाऊंडेशन डे मना रहा है। इस दौरान मैनेजिंग कमेटी से श्री प्रेम सिंगला ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह दिन आज उस शख़्सियत को समर्पित है जिन्होंने सहारा रूपी पौधे को एक विशाल वृक्ष के रूप में बदला और उस वृक्ष की शाखाओं को चहुँ ओर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त किया। इस दिवस को आम से खास बनाने में सहारा एजूकेशन सोसायटी की चेयरपर्सन श्रीमती शशि अग्रवाल जी ने अपने अमूल्य पलों में से कुछ पल नन्हे बच्चों के साथ साझा किए तथा किसी बच्चे की नानी बनकर तो किसी बच्चे की दादी बनकर अपनी स्नेहिल छत्रछाया से सबको सराबोर किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन से अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।