निरंतर कर्मरत रहना सफलता की कुंजी : श्री रघुनंदन बस्सी

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
निरंतर कर्मरत रहना सफलता की कुंजी : श्री रघुनंदन बस्सी
गेल के सामाजिक निगमित दायित्व निधि से संचालित कौशल विकास संस्थान रायबरेली में संस्थान के सचिव और गेल इंडिया लिमिटेड के कौशल विकास प्रशिक्षण प्रबंधक श्री रघुनंदन बस्सी जी का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के दौरान
उपरोक्त बातें छात्रों को संबोधित करते हुए श्री रघुनंदनबस्सी जी ने कही। उन्होंने युवाओं को नित्य नए स्किल सीखने और अपने जीवन को नई दिशा देने के साथ देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को अध्यात्म से जुड़े हुए तथ्य भी बताएं। इससे पूर्व उनके आगमन पर संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजेश मणि त्रिपाठी जी द्वारा शॉल और श्रीफल भेंटकर, संस्थान के अन्य सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ और संस्थान की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मातृभूमि सेवा संस्थान इकाई रायबरेली के संयोजक प्रदीप पांडे और योगाचार्य बृजमोहन द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट कर श्री बस्सी सर का सम्मान किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान संस्थान के मुख्य प्रशिक्षण प्रबंधक श्री संजय वर्मा जी ने श्री बस्सी सर के विराट व्यक्तित्व और कौशल विकास संस्थान के विकास हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अजेश मणि त्रिपाठी ने श्री बस्सी सर के संस्थान में योगदान के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने श्री बस्सी सर के व्यक्तित्व से युवाओं को अपने जीवन में प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन आईटी ट्रेनर शालिनी यादव के द्वारा किया गया।
संस्थान के प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री बस्सी सर द्वारा संस्थान में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सभी प्रशिक्षक गण जिन में प्रशांत मिश्रा, अंकित पांडे, शशि नंदन तिवारी, रश्मि मिश्रा, रोली परिहार, ओम प्रकाश साहनी, प्रीति तिवारी, अनिल कश्यप कमलेश द्विवेदी, शशिकांत मौर्या आदि उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि तेल और गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के नेतृत्व में संचालित कौशल विकास संस्थान रायबरेली न सिर्फ युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है बल्कि उनको रोजगार से जोड़ने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। संस्थान में पांच संकायों पाइप फिटर, इंडस्ट्रियल वेल्डर, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिशियन, प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन तकनीशियन और डोमेस्टिक आईटी हेल्प डेस्क अटेंडेंट कोर्सेज में युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर उनको रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । जिससे रायबरेली आसपास के जिलों के युवा लाभान्वित हो रहे हैं।