Uncategorized
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी
मेहनगर आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के मालपार ग्राम सभा में एक युवक ने फांसी लगा ली मिली जानकारी के अनुसार शनि वर्मा पुत्र भीम वर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष जो ननिहाल गोपीगंज प्रयागराज में रहकर पढ़ाई लिखाई का कार्य करता था साथ में उसके बूढ़े नाना और नानी रहते थे शनि रात्रि में खाना खाकर सोने चला गया सुबह हुई तो नाना उसको जगाने कमरे में गए तो देखा की पंखे के हुक में शनि ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को उतार कर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव मालपार पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है शनि अपने पिता का इकलौता पुत्र था ।