हांसी में लायंस क्लब के रक्तदान शिविर में राजेश खोथ व संजय भुटानी ने विशिष्टजन को किया सम्मानित

संजीव कुमारी।
हांसी, 2 मार्च : सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व लायंस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। महाविद्यालय प्रशासक व एस.डी.एम. राजेश खोथ की अध्यक्षता, प्राचार्य डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री मोनिका व सुश्री मुस्कान के दिशानिर्देशन में आयोजित इस शिविर में मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के नार्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी विशेष रूप से मौजूद थे।
लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुरेश बंसल व प्रधान दीपक मित्तल के संयोजन में मंच संचालन अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता दहिया व राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्षा सुश्री प्रतिभा ने किया।
अग्रोहा मैडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. रिचा नैन की टीम को एस. डी. एम. राजेश खोथ ने 6 वीं बार और उनके साथ प्राचार्य डॉ. सुरेश गुप्ता ने भी रक्त दिया। मशहूर रक्तदानी ओमकुमार गर्ग व रामनिवास लोहान ने भी रक्तदान किया। महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों डॉ.आशीष,सुश्री ज्योति, जगविन्द्र व दीपक राज द्वारा भी रक्तदान किया गया ।
इस अवसर पर योगेश मुंजाल,आर. एस. खट्टर, सतपाल खांडेवाला, प्रवीण गर्ग, साधु राम सिंगला, अशोक बंसल, देवेन्द्र सोनी, सतपाल खेड़ी वाले आदि उपस्थित थे।
शिविर में मौजूद राजेश खोथ,संजय भुटानी व डॉ. सुरेश गुप्ता ।