तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलटा, एक मासूम की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सीबीगंज शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे हैं एक परिवार में एक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची को खो दिया, इस हादसे में बच्ची की मां के साथ अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी के गांव सतुईया खास के देवपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरीदपुर एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे इस शादी समारोह से वापस अपने घर लौटते समय वह अपने परिवार के साथ अटल (चौपुला) चौराहे से ऑटो में बैठ गए, ऑटो झुमका चौराहे पर पहुंचने वाला ही था तभी तेज रफ्तार होने के कारण अचानक वह डिवाइडर से टकरा गया, जिससे ऑटो पलट गया, ऑटो के पलटने के कारण देवपाल की 6 साल की मासूम लड़की तनवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, और देवपाल की पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम तनवी के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल सुनीता को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।