वार्ड 18 कृष्णा नगर में पार्षद के द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : वार्ड 18 कृष्णा नगर में पुष्पा लाभियान जी के घर महिला दिवस मना ते हुए किटी की सभी महिलाओं ने सुंदरकांड का पाठ किया पार्षद सुधा सक्सेना ने कृष्णानगर की वरिष्ठ बुजुर्ग महिला श्रीमती सितारा देवी जी, मीनू शुक्ला जी, व पुष्पा उपाध्याय जी को फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया (आंटी) सितारा देवीजी रिटायर टीजर,ने अपने जीवन काल में बहुत ही संघर्ष किया है और अपने बच्चों को अच्छे संस्कारों के साथ शिक्षित कर उनको अपनी अपनी जिम्मेदारी में लगा दिया मीनू शुक्ला जी बैंक से रिटायर, कृष्णा नगर की महिलाएं सभी उनका आदर सम्मान करती हैं और उनसे सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है सुंदरकांड का पाठ भी किया सभी महिलाओं ने होली भी खेली भगवान के भजन गाकर खूब नाच भी किया आज सभी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खूब धूमधाम से मनाया और पुष्पा लाभयान जी ने सभी को आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ होली खेली कार्यक्रम में कीटी के सभी मेंबर पार्षद सुधा सक्सेना, पुष्पा लाभयान, मीनू शुक्ला, सितारा देवी सक्सेना,नीना गुप्ता, लता सारस्वत,रूपांजलि मीनाक्षी, शिवानी, सीमा शर्मा, श्वेता, सोनिया पा ल, गीत देवी, शेपाली, कविता उपाध्याय,शशि उपाध्याय, पुष्पा देवी,डॉ प्रिया, स्नेहा सपना, शम्मी, सरिता, मंजू, ऊषा, अपर्णा अंजू भारद्वाज, शीलू, जी शालू जी आदि महिलाओ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया