डिजिटल युग में ऑनलाइन शिक्षा की बढ़ रही है मांग : डॉ. वीरेन्द्र पाल

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुवि के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल समापन।
कुरुक्षेत्र, 8 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल ने कहा कि डिजिटल युग में ऑनलाइन शिक्षा की मांग बढ़ रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ऑनलाइन कोर्सिज के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने भी कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र में 19 ऑनलाइन प्रोग्राम्स शुरू किए गए हैं जिसमें सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन टेक्नॉलॉजी में इंटरनेट ऑफ थिंग (ओटी), ब्लॉक चेन मैनेजमेंट, फुल स्टैक डेवलपमेंट तथा क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोग्राम्स आदि शामिल है। वे शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र तथा विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, हरियाणा के सहयोग से उच्च शिक्षा में नियमित, ऑनलाइन एवं ओडीएल विधियों के अभिसरण तथा प्रौद्योगिकी एकीकरण पर आईसीएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि केयू का दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर पूर्व छात्र विभिन्न उच्च पदों पर कार्य कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के लचीलेपन, तकनीकी एकीकरण, प्रभावी लागत एवं दूर बैठे रहने पर भी शिक्षा के सुलभ प्राप्त होने की बात कही।
यूजीसी के उप सचिव डॉ. विनोद सिंह यादव ने दूरस्थ शिक्षार्थियों के कौशल निर्माण और रोजगारपरकता पर जोर देते हुए मुख्य भाषण दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने परीक्षा प्रणाली से संबंधित मुद्दों के बारे बताया। वहीं केन्द्र की निदेशिका प्रो. मंजुला चौधरी ने नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए मूल्यांकन के नए तरीकों को शामिल करने पर जोर दिया।
संगोष्ठी संयोजक डॉ. कुशविंद्र कौर ने संगोष्ठी रिपोर्ट और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. ज्योति खजूरिया, प्रो. प्रीति जैन, प्रो. राकेश कुमार, प्रोफेसर अनीता दुआ, डॉ. जी.एस. गिल, डॉ. गीतिका संधू, डॉ. ज्योत्सना मीनाक्षी, डॉ. आचार्य, डॉ. ज्योति सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।