बेटी के ससुर संग तीसरी बार फरार हुई महिला, पुलिस में की शिकायत

बेटी के ससुर संग तीसरी बार फरार हुई महिला, पुलिस में की शिकायत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही दामाद के पिता यानी समधी के साथ फरार हो गई। यह घटना अब परिवारों के लिए गहरी परेशानी का कारण बन चुकी है। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी पहले भी तीन बार समधी के साथ जा चुकी है, लेकिन बच्चों की परवरिश के चलते वह हर बार उसे माफ करता रहा। इस बार 11 अप्रैल को जब वह घर से बाहर था, तब पत्नी फिर से समधी के साथ फरार हो गई। इस बार उसने हद पार कर दी है। पति का दर्द छलकते हुए कहा ऐसी मां के होने का क्या फायदा, जिसने अपनी ही बेटी का घर तोड़ने जैसा काम किया। पत्नी की हरकतों की वजह से न सिर्फ उसका परिवार टूटा है, बल्कि उसकी बेटी की शादीशुदा जिंदगी भी संकट में पड़ गई है।
पति ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2022 में बदायूं शहर के एक मोहल्ले के युवक से की थी। इस रिश्ते के चलते समधी का घर आना-जाना होता था और इसी दौरान उसकी पत्नी के समधी से संबंध बन गए। बेटी के पिता का कहना है कि पत्नी ने यह कदम उठाने से पहले अपनी ब्याही बेटी के बारे में भी नहीं सोचा, जिसकी जिंदगी अब परेशानी और शर्मिंदगी में घिर गई है। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है और मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।