Uncategorized

एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान

एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी ने किया डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष 9416191877

मथुरा : स्टेट बैंक चौराहा स्थित होटल ब्रजवासी रॉयल में गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुए 33 वें पत्रकारिता दिवस समारोह में वृन्दावन के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान किया गया।उन्हें यह सम्मान एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी व एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व प्रसाद आदि भेंट करके दिया।साथ ही साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले लगभग 40 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की हिन्दी व अंग्रेजी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नहीं अपितु अनेकों देनें हैं।साथ ही वे युवा पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन का कार्य भी कर रहे हैं। हम ईश्वर से उनके सुखद व दीर्घ जीवन की मंगल कामना करते हैं।
इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वरानंद महाराज, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरूण सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल, स्पेशल डी.जी.सी. पॉक्सो एक्ट श्रीमती अलका उपमन्यु, उ.प्र. सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव देवदत्त शर्मा आईएएस, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर उर्फ राजू यादव, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार गोलेश स्वामी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव शिव कुमार लवानियां, जिला सूचनाधिकारी प्रशांत सुचारी, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, एनयूजेआई और ब्रज प्रेस क्लब की वृंदावन इकाई के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह,एडवोकेट, अमर उजाला के जिला प्रभारी अमित मुदगल, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप शर्मा, गीता शोध संस्थान के कॉर्डिनेटर सीपी सिंह सिकरवार, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel