Uncategorized

भारत विकास परिषद द्वारा सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के पांच सूत्र कार्यक्रम पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

भारत विकास परिषद द्वारा सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के पांच सूत्र कार्यक्रम पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के प्रांगण में भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र के आतिथ्य में एक दो दिवसीय बैठक एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री विक्रांत खंडेलवाल जी के मार्गदर्शन में सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के पांच सूत्र विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं बच्चों के संस्कार विकसित करने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता, समूह गान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आदि कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम से किया गया तत्पश्चात आए हुए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के पांच सूत्र समरसता , स्वदेशी परिवार प्रबोधन, पर्यावरण एवं नागरिक कर्तव्य के बारे में कैसे समाज को जागरूक किया जा सकता है इस बारे में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विक्रांत खंडेलवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए । डॉ. अशोक चौधरी जी द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रकल्पों एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रदान की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. परमजीत पाहवा एवं प्रांतीय अध्यक्ष कपिल गुप्ता जी ने बताया कि किस प्रकार इन कार्यक्रमों में हम समाज के शिक्षाविदों और बुद्धिजीवी वर्ग को जोड़ से जोड़कर सामाजिक परिवर्तन के लिए लोगों को जागरुक कर सकते हैं । इस दो दिवसीय संगोष्ठी में शाखा सचिव बलजीत चावला एवं प्रांतीय महासचिव अतुल गोयल द्वारा मंच संचालन किया गया । इस कार्यक्रम में जिला कुरुक्षेत्र की भारत विकास परिषद की पांच शाखाओं कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा , शाहाबाद एवं मैत्रेई शाखा के सदस्यों एवं कुरुक्षेत्र के बहुत से स्कूल, कॉलेज के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, कोऑर्डिनेटर ,अध्यापक ,अध्यापिकाओं एवं अन्य बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया। भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र के शाखा अध्यक्ष विजयंत बिंदल एवं मैत्रेई शाखा की अध्यक्षl डॉ. ममता सचदेवा द्वारा आए हुए गण मान्य अतिथियों , शिक्षाविदों और अन्य बुद्धिजीवियों का धन्यवाद किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की तरफ से मुख्य रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, महासचिव अरविंद सिंघल, महिला सहभागिता संयोजिका पूनम सैनी,रमेश गुलाटी, अनीता भटनागर डॉ. नीलम डांडा,डॉ. प्रमिला, डॉ. उर्मिला सांगवान, अमन गोयल ,संगीता गर्ग, हेमंत सैनी, डॉ. अमित दुआ,प्रवीण घई,मनोज सेतिया , दिनेश सिंघल,नवीन गर्ग, निपुण गर्ग, रामविलास मित्तल,वेद प्रकाश , अजय गर्ग, राजकुमार कथूरिया, सुशील सूद ,मानसी गर्ग , सोनिया गोयल, डॉ. ममता चावला, सुनील बाला,आशा ढलवाल, डॉ हरिप्रकाश,डॉ.जवाहरलाल,जगजीत बत्रा ,डॉ. सतपाल सिंह बग्गा,प्रोफेसर विवेक चावला, डॉ. प्रशांत शर्मा, प्रोफ़ेसर दीपक राय,नारायण सिंह, प्रोफेसर परमेश कुमार एवं सहारा कंप्रिहेंसिव स्कूल,सहारा किंडरगार्डन स्कूल , इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल,टैगोर ग्लोबल स्कूल,बी आर इंटरनेशनल स्कूल, आई जी एन कॉलेज लाडवा , गीता निकेतन आवासीय विद्यालय आदि संस्थाओं के शिक्षकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गण मान्य अतिथियों एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भारत विकास परिषद को शानदार एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel