देहरादून: चौपाल बैठक का आयोजन किया गया,

वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला के दुर्गा एनक्लेव में कैप्टन राजा राम नौटियाल जी के निवास पर मोदी जी के 11 साल बेमिसाल के तहत चौपाल बैठक का आयोजन किया,
महानगर और केदार मंडल अध्यक्षा बहन सरिता लिंगवाल जी के दिशा निर्देश पर जगह जगह चौपाल बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोदी जी की जन कल्याण योजनाओ के बारे में लोगो को बताया जा रहा है, जिससे मोदी जी की जनकल्याण योजनाओं को घर घर तक ले जाने का काम किया जा रहा है,
आज की बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख श्री राजेंद्र सिंह रावत जी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता श्री जगत सिंह भंडारी जी, सागर मलिक जी, महिपाल भंडारी जी,। श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी, श्री राजा राम नौटियाल जी, श्री दाता राम नौटियाल जी, श्री मति शकुन्तला रावत जी, श्री सुनील मंदोला जी, दीपक लिंगवाल जी, श्री मति लक्ष्मी लिंगवाल जी, श्री मति लीलावती नौटियाल जी, श्री राम प्रकाश नौटियाल जी, बबीता नौटियाल जी, संतोषी नौटियाल जी और अन्य लोग शामिल हुए