सुभाष नगर के श्री तपेश्वरनाथ मंदिर के तपेश्वरनाथ वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुभाष नगर के श्री तपेश्वरनाथ मंदिर के तपेश्वरनाथ वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दीपक शर्म (जिला संवाददाता)
बरेली : शहर के मेयर उमेश गौतम एवं संजय शर्मा तथा उनके सहयोगियों द्वारा सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित श्री तपेश्वरनाथ नाथ मंदिर के तपेश्वरनाथ वाटिका में ” एक पेड़ मां के नाम” का पौधा रोपण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । तथा संजय शर्मा सिविल डिफेंस के द्वारा एक अनोखी पहल करते हुए बताया गया कि ” एक पेड़ मां के नाम ” एक अलग ही स्फूर्ति एवं अपनापन का एहसास कराता है, क्योंकि आज के बदलते परिवेश एवं प्रदूषित वातावरण में सांस लेना मानो असंभव सा हो गया है ।तथा यदि हम पौधारोपण न करें ,तो इस पर्यावरण में जी नहीं पाएंगे । यह वृक्षारोपण अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है ,बल्कि मातृत्व की भावना को भी दर्शाता है। जो माताओं के प्रेम और देखभाल को भी प्रतिबिंबित करता है, क्योंकि हमारी मां के बाद एक पेड़ ही ऐसा साथी है । तथा हमारा हमेशा ही साथ देता है एवं हमें हमेशा ही अपनी मां का स्मरण कराता रहता है। तथा पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता ही हमारा मुख्य उद्देश्य है आइए हम सब मिलकर एक हरित भविष्य की दिशा में मिलकर कार्य करें। इस अवसर पर संजय शर्मा एवं उनके सहयोगियों ने भी “एक पेड़ मां के नाम ” का एक – एक वृक्ष लगाकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया है।