मेहनगर – 65 बीघा का मानसरोवर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

मेहनगर तहसील के महामंडलेश्वर परिसर में एक मानसरोवर है कहा जाता है कि सौ साल पूर्व इस मानसरोवर को भूत पिचासो ने एक रात में खोद दिया था। लेकिन आज पांच सफाई करनी केवल एक लट्ठा थी जलकुंभी को साफ करता है जिसमे स्वक्ष जल देखने को मिलता था श्रद्धालु इस मानसरोवर के जल को घर भी लेजाया करते थे। और यही जल बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाया जाता था। लेकिनआज इस मानसरोवर की यह दशा है की इस मानसरोवर में कोई नहाने को तैयार नही हैं। इस मानसरोवर को लेकर जब प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव से बात किया गया तो उनका जबाब था कि भाजपा की सरकार है । अरे भाई सरकार किसी की भी हो लेकिन उनका जो दायित्व है उसको तो पूरा करना चाहिए हर सावन में इस मानसरोवर की सफाई अच्छे तरीके से होती है। आज इसमें इतनी गंदगी क्यो । और इस मानसरोवर में लगभग लाखो काँवरिया बम महामंडलेश्वर के दर्शन करने के लिए आते हैं। और इसका जल लेकर के बाबा को जल चढ़ाते हैं। तो आज इस मानसरोवर की ऐसी दशा क्यों न्यूज़ के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्यान ईस मानसरोवर पर आकर्षित करते हुए निवेदन करेंगे की इस मानसरोवर पर भी कोई विचार किया जाए ।