कांवड़ यात्रा 2025: कांवड़ यात्रा अपने चरम पर, डाक कांवड़ का शुरु हुई, ट्रैफिक को लेकर प्रशासन अलर्ट

कांवड़ यात्रा 2025: कांवड़ यात्रा अपने चरम पर, डाक कांवड़ का शुरु हुई, ट्रैफिक को लेकर प्रशासन अलर्ट,
सागर मलिक
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा अपने चरम की ओर बढ़ रही है। अब हरिद्वार में डाक कांवड़ का दौर शुरू होने जा रहा है, जिसके साथ ही कांवड़ मेले का विधिवत उद्घाटन माना जा रहा है। इस दौरान हरिद्वार में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ने की संभावना है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 1.5 करोड़ शिवभक्त गंगाजल उठाकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। लेकिन डाक कांवड़ के दौरान एक ही दिन में उतनी भीड़ पहुंचती है, जितनी अब तक पूरे मेले में आई है। ऐसे में प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
डीएम दीक्षित ने बताया कि सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है, और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है। कांवड़ मेले को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
डाक कांवड़ में भाग लेने वाले श्रद्धालु आमतौर पर तेज़ रफ्तार से यात्रा करते हैं, जिससे सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन एक चुनौती बन जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था का विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें वैकल्पिक मार्ग, आपातकालीन सेवाएँ और फोर्स की तैनाती शामिल है।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा को शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।