गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा पुल के पास स्थित कृषि रक्षा वन समिति के अधीन विशाल वन क्षेत्र में विगत

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा पुल के पास स्थित कृषि रक्षा वन समिति के अधीन विशाल वन क्षेत्र में विगत
कुछ सप्ताहों से लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ों की कटाई की जा रही है अगर बात प्रशासन की की जाए तो यह सारा खेल प्रशासन की नाक के नीचे खेला जा रहा है
जहां एक तरफ योगी सरकार पूरे प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम का अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ उनके मातहत रायबरेली जिले में बड़े बड़े वनो को ठेकेदारों से गुजरने का काम कर रहे हैं ऐसा ही ताजा मामला डाकिया चौराहा के पास स्थित वन समिति के विशाल वन में बेस कीमती लगभग 500 से अधिक वर्षों को काटकर बेच दिया गया है
यह वही विशाल जंगल है जहां पूर्व में इसी लकड़ी कटाई को लेकर एक नहीं दो नहीं पूरे तीन हत्याएं भी हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन कुंभ करनी नींद से जैन में नाकाम दिखाई दे रहा है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद इस विशाल जंगल को बचाया जाता है या लकड़ी के ठेकेदारों पर जांच कर कोई कार्यवाही की जाती है




