Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़

नये बस स्टैण्ड के सुचारू संचालन हेतु जिला कार्यालय में हुई बैठक

कोण्डागांव, 30 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार नये बस स्टैण्ड के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला कार्यालय सभाकक्ष में शहर के व्यापारियों एवं बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बसों की आवाजाही तथा आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, उपाध्यक्ष श्री जसकेतु उसेण्डी, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम श्री अजय उरांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल सहित द्वारा इस संबंध में आवश्यक सुझाव दिया गया।
बैठक में व्यापारियों एवं बस संचालकों द्वारा पुराने एवं नये बस स्टैण्ड में पाँच-पाँच मिनट का स्टॉपेज निर्धारित करने का सुझाव दिया गया। साथ ही पुराने बस स्टैण्ड में अवैध पार्किंग और वाटर एटीएम को हटाने, रायपुर नाका एवं गांधी चौक में आवश्यकतानुसार बसों के ठहराव तथा विभिन्न रूटों के लिए ऑटो किराया निर्धारित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शौचालय, स्वच्छता, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही नये बस स्टैण्ड में जिन व्यापारियों को दुकान आबंटित है, उन्हें उनका संचालन शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री अतुल असैया, यातायात प्रभारी श्री मुकेश जोशी, नगर पालिका के अधिकारी, शहर के व्यापारीगण एवं बस संचालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel