स्टार्टअप का भविष्य भारत में उज्ज्वलः प्रो. महासिंह पूनिया

केयू मीडिया संस्थान में दस स्टार्ट-अप करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 5 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘नूतन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम’ में संस्थान के 10 छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से रोजगार के नवीन अवसर दूसरे छात्रों के लिए उपलब्ध करवाने व विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप की शुरुआत करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल द्वारा सम्मानित किया गया।
जनसंचार एवं मीडिया संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि स्टार्टअप का भविष्य भारत में उज्ज्वल है। इसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, रोज़गार सृजन करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। संस्थान के छात्रों द्वारा स्वयं का मीडिया क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू कर नई शुरुआत की गई है जिससे संस्थान के छात्र लाभान्वित होंगे व स्वरोजगार की तरफ बढेंगे।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि स्टार्टअप शुरू करने वाले दस विद्यार्थियों में हरसिमन सिंह, ग्राफिक्स एंड एनिमेशन (बैच-2017-2020) संस्थापक द तस्वीरिये, अमूलक सिंह, संस्थापक डेजियो, ग्राफिक्स एंड एनिमेशन (बैच-2017-2020), दीपक शर्मा, संस्थापक निदेशक, द लास्ट 3 फीट मार्केेटिंग सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड, प्रिंटिग एंड पैकेजिंग (बैच-2010-2014), मोहित, संस्थापक निदेशक, इएमएम जी पैकेजिंग इंडस्ट्रीज, प्रिंटिग एंड पैकेजिंग (बैच-2010-2014), ज्योति शिलक्शा, संस्थापक, जस्ट बीइंग लोकल, मॉस कम्यूनिकेशन (बैच-2016-2018), मनीष शर्मा, सीईओ, संस्थापक वानाबीइंडियाडॉटकॉम, मॉस कम्यूनिकेशन (बैच-2013-2018), दीपक पिल्लई, संस्थापक एवं क्रिएटिव हेड, थींग टैंक कोरियल मॉस कम्यूनिकेशन (बैच-2011-2012), शंशाक वर्मा, सीईओ, रेकिनलूप इनोवेशन्स प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिग एंड पैकेजिंग (बैच-2012-2016), रविंद्र बेनिवाल एम.डी. महादेव प्रिंट एंड पैक, प्रिंटिग एंड पैकेजिंग (बैच-2012-2016), शुभम शर्मा, संस्थापक वेबियाटॉप टैक्नालॉजी (बैच-2017-2020), सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. दिनेश कुमार, डीन प्रो. नीलम ढांडा, अम्बेडकर केन्द्र के निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।




