कुलगुरु ने अपडेट किया नवागंतुक विद्यार्थियों का दिमागी ‘सॉफ्टवेयर’

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में ‘कौशल आरंभ’ कार्यक्रम आयोजित।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के सूत्र।
पलवल, प्रमोद कौशिक 6 अगस्त : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कंप्यूटर साइंस के नवागंतुक विद्यार्थियों का दिमागी सॉफ्टवेयर अपडेट किया। बुधवार को ‘कौशल आरंभ’ कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों से प्रभावी संवाद कायम किया और उन्हें चुनौतियों तथा अवसरों से अवगत करवाया। करियर से लेकर व्यक्तिगत जीवन में सफलता के सूत्र तक सारी अवधारणाएं स्पष्ट होने पर विद्यार्थी अभिभूत नजर आए।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि असीमित अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नौकरी करने वाले नहीं देने वाले बनाना। एक आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है। आप अपने आसपास की समस्याओं के समाधान खोजने शुरू करो और उन्हें इंटरप्रेन्योरशिप से जोड़ दो। दुनिया आपके पीछे होगी और कामयाबी का फलक आपके नाम होगा। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र देते हुए कहा कि कंप्यूटर के साथ दूसरे स्किल को जोड़ दोगे तो कामयाबी और बड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय संसाधनों और अपने अनोखे मॉडल के हिसाब से सबसे अलग और अद्भुत है। ऑन द जॉब ट्रेनिंग, हैंड्स ऑन प्रैक्टिस और मशीन लर्निंग विद्यार्थियों का जीवन बदल देगी। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को अपने कम्युनिकेशन स्किल, व्यवहार और विमर्श से व्यक्तित्व विकास का मंत्र भी दिया। साथ ही उन्होंने युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने का आह्वान भी किया।
इससे पूर्व अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान एवं अच्छे संचार के महत्व बताए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कार्पोरेट कल्चर और लर्निंग एनवायरनमेंट को समझें। प्रॉक्टर एवं डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन के विषय में बताया। कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में रचनात्मकता और उसके प्रति आपका जुनून महत्वपूर्ण है। प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बीसीए और एमसीए प्रोग्राम को एआईसीटीई से मान्यता मिल गई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा।
इस अवसर पर डीन प्रोफेसर ऋषिपाल, डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव और कुलगुरु के मुख्य कर्तव्य अधिकारी संजीव तायल के अलावा काफी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को संबोधित करते श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।