Uncategorized
भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर में आज पंचम बार किया गया श्री हनुमान जी चालीसा का पाठ एवं सत्संग श्री पीडी शर्मा और नरिंदर मछाराल विशेष तौर पर पधारे

(पंजाब) फिरोजपुर 06 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर शहर में आज पंचम मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं सत्संग किया गया। यह जानकारी देते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान पंडित नरेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान जी चालीसा पाठ एवं सत्संग निरंतरण जारी रहेगा।
मंदिर के पुजारी पंडित लेखराज त्रिपाठी ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पढ़ने से दुख दलिदर दूर होते हैं, भूत पिसाच नजदीक नहीं आते। और बल बुद्धि में वृद्धि होती है और इनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस मौके पर पंजाब प्रधान अरुण मछराल, नरिंन्दर मछराल, समाज सेवक पीडी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला के वॉइस प्रधान सूरज मेहता, मठ मंदिर प्रमुख जिला फिरोजपुर पंडित कैलाश शर्मा, पंडित राजेश वासुदेवा, पंडित परमवीर शर्मा, पंडित दीपक जोशी,पंडित नरिंन्दर कुमार (नंदू),रणधीर जोशी, पंडित श्याम सुंदर, अशोक कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में श्री हनुमान भक्त उपस्थित थे। सभी को पंडित जी द्वारा तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम फिरोजपुर में भी श्री हनुमान जी चालीसा के पाठ किए गए। धर्मपाल बंसल डायरेक्टर हार्मनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त में मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाया गया। चेक अप समीर गुप्ता और उनके डॉक्टरों की टीम ने किया। जिसमें सैकंडे लोगों ने अपना चेकअप करवाया।
श्री मनोज बांगा ,पंडित सूरज प्रकाश शर्मा जी और मंदिर कमेटी की निगरानी में मंदिर का कार्य प्रगति पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक लाखों रुपए श्रद्धालुओं की ओर से दान में दिए गए ख़र्च हो चुके हैं। और इतना ही और खर्चा आने की संभावना है।
प्रधान, महामंत्री और मुख्य पुजारी पंडित अरुण पांडे जी ने फिरोजपुर वासीयों से आग्रह किया के यथाशक्ति अनुसार मंदिर को दान देकर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करके पुण्य के भागीदार बने। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मंदिर का भव्य रूप फिरोजपुर वासीयों को देखने को मिलेगा।