Uncategorized
पिहोवा के श्री गोविंदानंद आश्रम में शिव महापुराण की कथा का समापन विशाल भंडारे के साथ


आश्रम में प्रतिदिन होता है जनकल्याण के लिए रुद्राअभिकेश और सत्संग।
पिहोवा, प्रमोद कौशिक 12 अगस्त : श्री गोविंदानंद ठाकुर द्वारा आश्रम पिहोवा में श्रावण मास के उपलक्ष्य में शिव महापुराण की कथा आश्रम की महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज द्वारा 11 जुलाई से प्रारंभ हुई थी जिसका समापन आज 11 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
आश्रम में प्रतिदिन होता है जनकल्याण के लिए रुद्राअभिषेक और सत्संग।
इस कथा के मुख्य यजमान श्रीमहंत बंशी पुरी जी महाराज के साथ आश्रम की महिला मंडली रही।
महंत सर्वेश्वरी गिरि जी महाराज ने आज श्रावण मास में शिव महापुराण कथा के समापन पर बताया कि रुद्राक्ष की महिमा, पूजा और रुद्राक्ष धारण करने के महत्व, भस्मी,पार्थिव शिवलिंग पूजा का विधान बताया।
आज की आरती में संत समाज के साथ महिला मंडली उपस्थित रही।