Breaking Newsउत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

उत्तर बस्तर कांकेर 12 अगस्त 2025/ देश भक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के उद्देश्य से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में बुधवार 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर कांकेर से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उक्त निर्धारित तिथि एवं स्थान पर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने कहा गया है।




