Uncategorized
देश की एकता ही भारत की स्वतंत्रता हैं- अरविंद सिंह खजूरी

आजमगढ़ : आजादी के 69 वॉ वर्ष क़ो उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड कार्याल पर स्वतंत्रता दिवस घूमधाम से मनाया गया, गाँधी प्रतिमा पर मालापर्ण किया गया तथा सामूहिक राष्ट्रीय गान किया, कार्यालय पर बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह खजूरी द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया, इस दौरान शहीद वीरों क़ो नमन करके मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया, सभी बैंक कर्मचारियों सहित इस मौके पर किसान व बैंक सदस्य सहित कस्बा के संभ्रांत लोग भी उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए अरविंद सिंह ने कहां कि देश की एकता ही भारत की स्वतंत्रता हैं आज का पर्व हम सभी भारत वासियों का सबसे बड़ा त्योहार है।