श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली भव्य शोभा यात्रा

गली-गली गूंजा राधे राधे, फिरोजपुर बना वृन्दावन धाम (जगह जगह फूलों से हुआ भव्य स्वागत)
फिरोजपुर 16 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात वैल्फेयर सोसाइटी द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास, फिरोजपुर शहर से हर बार की तरह इस बार भी 16 अगस्त बालगोपाल भगवान श्री कृष्ण जी की पालकी प्रभातफेरी व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जगह जगह श्री कृष्ण भक्तों लोगों ने पुष्प बरसाकर भव्य स्वागत किया। राधे राधे श्याम मिलादे धुनों से शहर का माहौल देखते ही बनता था। कृष्णमय माहौल वृन्दावन बरसाना बन देख लोगों से रहा नहीं गया और लोगों ने घरों से बाहर आकर कृष्ण भक्तों का माला पहनाकर व प्रसाद बांटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए नज़र आए। प्रभात फैरी में उपस्थित :- परम् वीर शर्मा, प्रदीप चानना, हरिओम शर्मा, जगदीश मककड़, मोहित कुमार मिक्की, दविंदर बजाज, कैलाश शर्मा, दविंदर नारंग, राजेश सचदेवा, डाक्टर परविंदर सिकरी,कुलवंत राय सलूजा,मनोज गखड़,पण्डित करन त्रिपाठी, वरिंदर चावला,राजिंदर शर्मा,विपिन उप्पल महिन्दर पाल बजाज,अजय चुग,सचिन नारंग व अधिक संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।