Uncategorized
श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ‘ से गूंजा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर
फिरोजपुर 17 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला प्रभात वैल्फेयर सोसाइटी द्वारा प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास, फिरोजपुर शहर में शनिवार को यशोदा नंदन पुरूषोतम भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर का पूरा वातावरण श्री कृष्णमय हो गया। हर ओर नटवर नागर नन्दा, भजो रे मन गोबिंदा.., नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.. हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की.. बधाई हो, बधाई हो, यशोदा जायो ललना.., श्री कृष्ण भगवान की जय, बांसुरी वाले की जय.. ऐसे ही जयघोष से प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर गूंजता रहा। सनातन धर्म के सर्वोपरि पावन पर्व के आयोजन पर पूरा मंदिर ब्रजमंडल में परिवर्तित हो गया। मंदिर परिसर की पुष्पों और रंग बिरंगी लाइटों की सजावट दूर से ही देखते बन रही थी। श्रद्धालु अपने नन्हे बच्चों को श्री कृष्ण और राधा की पोशाक पहनाकर मंदिर में पहुंचे। वहीं अनेक लोग लडडू गोपाल को अपने आंचल की ओट में लेकर मंदिर आए।
अमृतवेला सोसाइटी द्वारा शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक सुन्दर सुन्दर भजन गाए गए। इस भव्य उत्सव में भाजपा आगू श्री अनुमीत (हीरा सोढी) अशोक बहल पूर्व सेक्रेटरी रेड क्रॉस अपनी टीम के साथ विशेष रूप से पधारे। रात्रि 12 बजे श्री प्राक्टय उत्सव के समय भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया और उसके उपरांत आरती की गई। आरती उपरांत माखन मिश्री, धनिया, छप्पन भोग और फलों का प्रसाद बांटा गया। बच्चों को टॉफियां और खिलौने बांटे गए। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान प्रदीप चानना, सचिन नारंग, निर्मलजीत अरोड़ा, राष्पिंदर शास्त्री, संजीव पूजा हांडा, साहिल चोपड़ा, हरि ओम शर्मा, जगदीश मक्कड़, सुरिंदर नंदा, देशबंधु तुल्ली, प्रवेश कुमार, मोहित मिक्की, गुलशन चावला मंदिर कमेटी के अहम सदस्य और बड़ी संख्या में मातृशक्ति व बुजुर्गो ने भाग लिया।




