Uncategorized

फोटोग्राफी के लैंस से दिखी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की अनदेखी सुंदरता

जीत-हार के गणित में मत उलझो,जज़्बा जिंदा रहना चाहिए : उपायुक्त महाबीर प्रसाद।
उपायुक्त ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
कुवि मीडिया शिक्षण संस्थान ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित की प्रतियोगिता।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 19 अगस्त : कुरुक्षेत्र जिला उपायुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि जीत और हार के गणित में उलझने की आवश्यकता नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जीतने का जज़्बा कभी मरना नहीं चाहिए। उस जज़्बे को ज़िंदा रखने का संकल्प हर विद्यार्थी के भीतर होना चाहिए। वे मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू जनसंचार व मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि संस्थान ने ‘विश्वविद्यालय परिसर की सुंदरता’ विषय पर फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपायुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा खींची गई तस्वीरें देखकर वे अभिभूत हुए। कई तस्वीरें गहरे भाव और संवेदना से भरी हुई थीं। कुछ अनोखी तस्वीरों ने दर्शकों को हैरान कर दिया कि जिस सुंदरता को लोग वर्षों में नहीं देख पाए, विद्यार्थियों ने उसे नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत कर दिखाया। उन्होंने कहा कि यह युग प्रतिस्पर्धा का युग है और विद्यार्थियों को अपने कौशल को निरंतर निखारना होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की और प्रदर्शनी को अत्यंत प्रभावशाली बताया।
संस्थान निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने कहा कि उपायुक्त महाबीर प्रसाद ने एक योग्य और कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने व्यस्त समय में से संस्थान को समय दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान लगातार ऐसे आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को अधिक प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त हो।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक विवेक चावला ने भी इस प्रयास को शत-प्रतिशत सफल बताया। वरिष्ठ इतिहासकार व फोटोग्राफर रणवीर सिंह फोगाट, केयू ललित कला विभाग के डॉ. पवन तथा डॉ. आनन्द जायसवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। परिणाम घोषणा के बाद उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी कला में बेहतर प्रदर्शन के टिप्स भी दिए। डॉ. रोशन मस्ताना ने कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में फाइन आर्ट विभाग की चतुर्थ वर्ष की छात्रा संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भूगोल विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली को द्वितीय तथा ललित कला विभाग के मोहित को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर संस्थान शिक्षक डॉ. मधुदीप सिंह, डॉ. आबिद अली, रोमा सिंह, डॉ. तपेश किरण, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. अभिनव कटारिया, राहुल अरोड़ा, मोनिका दुआ, सचिन वर्मा, अमित जांगडा़, राकेश कुमार, कंचन शर्मा, रीतु, सुनीता, गौरव व टेक्नीकल स्टाफ से कंवरदीप, सतीश राणा व राजेश शर्मा उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
पर्यावरण संरक्षण समय की मांग : उपायुक्त
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में पहुंचे कुरुक्षेत्र जिला उपायुक्त महाबीर प्रसाद, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल सहित संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। पर्यावरण केवल हमारी आवश्यकता नहीं, बल्कि हमारी ज़िम्मेदारी भी है। यदि हम प्रकृति की रक्षा करेंगे, तभी प्रकृति हमारी रक्षा करेगी। अतः यह समय की मांग है कि हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनें और अपने कर्तव्यों का पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel