विश्व विख्यात उर्स-ए-आला हज़रत 2025: 15 देशों में होगा भव्य आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शरीफ की रूहानी फिज़ाओं में एक बार फिर आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान फाज़िले बरेलवी का 107 वां उर्स-ए-रज़वी बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ आज काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी की सरपरस्ती व सदारत में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होगी। इस आयोजन को सुनने के लिए देश-विदेश से लाखों अकीदतमंद और प्रमुख उलमा शिरकत बरेली शरीफ पहुच चुके हैं l
जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान मिया* ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स-ए-रज़वी का पैगाम न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में फैले आला हज़रत के चाहने वालों तक पहुंचेगा, जो अमन, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश देगा। उन्होंने बताया कि देर रात तक दरगाह आला हज़रत और दरगाह ताजुशारिया
मे गुलपोशी व चादरपोशी की और हजारों की तादाद में लोगों ने काजी ए हिन्दुस्तान से मुरीद हुए l
जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन ख़ान फरमान मियां ने बताया कि इस बार उर्से रज़वी करने का आयोजन की तैयारियां लगभग 15 देशों में चल रही हैं, जिनमें ख़ास कर सऊदी अरब, दुबई, यू0 के0 , अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मॉरीशस, फ्रांस और जर्मनी आदि शामिल हैं ।
दुनियाभर में आला हज़रत के चाहने वाले उर्से रज़वी के प्रोग्राम हुज़ूर काइदे मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी के ऐलान आफिशियल चैनल पर प्रसारित होंगे l
जिसमें मुख्य रूप से डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मोईन खान, नदीम सोभानी, कारी वसीम, कौसर अली,मो.जुनैद रज़ा ज़ुल्फ़िकार अहमद,यासीन खान,सय्यद रिज़वान, अब्दुल सलाम, दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।