श्री गंगा महारानी शोभायात्रा में सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन एवं वार्डन लगी ड्यूटी में मुस्तैद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस एडीजी सी प्रमोद डागर के साथ पोस्ट वार्डन कुंवर पुर संजय कुमार शर्मा द्वारा टीम के साथ श्री गंगा महारानी शोभायात्रा मार्ग का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
जानकारी देते हुए पंडित संजय शर्मा पोस्ट वार्डन कुंवर पुर द्वारा बताया गया है कि समस्त सिविल डिफेंस पोस्ट वार्डनों एवं वार्डन के लिए रुट दिखाया गया तथा शोभायात्रा में लगी ड्यूटी के बारे दिशा निर्देश दिए गए हैं और सभी पोस्ट वार्डन एवं वार्डनों के द्वारा समय से अपनी अपनी ड्यूटी पर पहुंचकर ,सुरक्षा व्यवस्थाओं, भीड़-नियंत्रण , यातायात व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
जिलाधिकारी एंव उपनियंत्रक अधिकारियों ने रास्ते में आने वाले मुख्य स्थानों का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर शोभायात्रा को सुरजक्षित व सुचारु रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। तथा सिविल डिफेंस पोस्ट वार्डन एवं वार्डनों ने शोभायात्रा में अपनी- अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाई है।




