रामायण पर आधारित सवालों के जवाब से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

रामायण पर आधारित सवालों के जवाब से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह में मानस ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न
रायबरेली में भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन रामायण पर आधारित मानस ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का उदघाटन प्रख्यात कथावाचक गोपाल शरण जी महाराज ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी हरिहर सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। महिला संयोजक वाणी पांडेय ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने परिषद द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रमों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि गोपाल शरण ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रामचरितमानस का अनुसरण मात्र से सभी का जीवन धन्य होता है। प्रतियोगिता में गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर की पूजिता और गोविन्द की जोड़ी ने बाजी मारी, वहीं वैदिक कन्या इंटर कालेज की अंशिका और हर्षिता द्वितीय स्थान पर रहीं तथा हेमकुंड पब्लिक स्कूल के आर्यन और अनिरुद्ध ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कमलेश चंद्र श्रीवास्तव और राजा राम मौर्य ने प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए। सप्ताह संयोजिका विभा श्रीवास्तव ने सप्ताह पर्यंत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दिया। सप्ताह सह-संयोजक उमेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए परिषद कृत संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक प्रभात श्रीवास्तव और राकेश कक्कड़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम संयोजिका नीलिमा श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दिया। पूर्व महिला अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।