Uncategorized
दरगाह प्रमुख हजरत सुब्हानी मियां ने जारी किया 1500 जश्न का पोस्टर

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : कुल शरीफ के बाद सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां ने मुल्क ए हिंदुस्तान में अमन ओ सुकून के साथ मिल्लत और फिलिस्तीन के मुसलमानों के लिए भी खुसूसी दुआ की। इसके बाद जो लोग अभी तक मुरीद नहीं हुए थे उनको हजारों की संख्या में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने मुरीद किया। वही मुफ्ती अहसन मियां और सय्यद आसिफ मियां ने जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन,मीडिया के अलावा सभी लंगर कमेटियों और उर्स में शिरकत करने वाले सभी रजाकारों का शुक्रिया अदा किया। वही इस बार जायरीन को लंगर के साथ ही मरकज ऐड सेल की ओर से बाहर से आई फोर्स के लिए भी तीनों दिन जलपान की व्यवस्था की गई।