कुत्तों के हमले से घायल अविरल, अस्पताल में भर्ती

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। राम वाटिका कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय अविरल अग्रवाल को कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके घाव को भरने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी। तथा दोस्तों के साथ लौट रहा था घर
अविरल अग्रवाल, जो जीआरएम स्कूल की कक्षा 5 का छात्र है, दोपहर में चार दोस्तों के साथ पैदल घर लौट रहा था। तभी रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। अविरल ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ता उसकी दाईं जांघ पकड़कर मांस का टुकड़ा नोच ले गया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और उसे बचाया। तथा डॉक्टर बोले – करनी पड़ेगी प्लास्टिक सर्जरी
घायल अविरल को तुरंत परिजन अस्पताल ले गए। इलाज कर रहे डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि बच्चे की जांघ पर गहरा जख्म है, जिस पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है। बच्चा खतरे से बाहर है, लेकिन घाव गहरा होने से प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी।
कॉलोनी में कुत्तों का आतंक
राम वाटिका कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड आए दिन लोगों पर हमला करता है। कॉलोनीवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि कुत्तों के डर से बच्चे-बूढ़े सहमे रहते हैं। घायल बच्चे की अपील
अस्पताल में इलाज के दौरान अविरल ने मासूमियत से कहा –
“डीएम अंकल और मेयर अंकल, पहले कॉलोनी के कुत्तों को पकड़वाओ, तभी मैं अस्पताल से घर जाऊंगा।”परिजनों ने भी प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए, ताकि किसी और की जान पर खतरा न आए।