वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जाना बैंक सुविधाओं के बारे में

हर व्यक्ति को अपने बैंक में जाकर आधार अपडेट करवाना चाहिए : महाप्रबंधक।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 27 अगस्त : गांव बारना में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को बैंक की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक ओमप्रकाश, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पीयूष कुमार व मुख्य प्रबंधक एमके शर्मा ने मुख्य रूप से शिरकत की। यहां पहुंचने शाखा प्रबंधक मोहित शर्मा, गांव बारना के सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम व संजीव शर्मा, घराड़सी के सरपंच प्रदीप कुमार व पूर्व सरपंच जसमेर सिंह ने अधिकारियों का शॉल भेंट कर बैंक की स्वागत किया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता का महत्व समझाते हुए बैंकिंग सेवाओं से जुडऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं ने भाग लिया।
मुख्यातिथि महाप्रबंधक ओमप्रकाश ने शिविर में बैंक की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न वित्तीय एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा ऋण से संबंधित जानकारियाँ दी गईं। उन्होने कहा कि हर खाताधारक को चाहिए कि वह अपने बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर आएं ताकि बैंकिग सुविधा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस दौरान ग्रामीणों ने योजनाओं में पंजीकरण करवाया और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने में रुची दिखाई। इस मौके पर विक्रांत, पूर्व सरपंच ज्ञानी राम, बलबीर शर्मा, दलसिंह, रतिराम, हेमराज तायल, बब्ली, रामकुमार, महेंद्र, सुरेंद्र, सुरजभान, कृष्ण, नारायणदत्त व अन्य सहित मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व मंच पर बैंक अधिकारी।