सहारा किंडरगार्टन विंग में गणपति उत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 27 अगस्त : सहारा किंडरगार्टन विंग में गणपति उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों की मालाओं और आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता और उमंग से भर दिया।नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य और चित्रकला गतिविधियों के माध्यम से भगवान गणेश का स्वागत किया। उनकी मासूम प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया। विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘गणेश वंदना’ रही, जिसने कार्यक्रम को भक्ति और ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती हरप्रीत सहगल ने अपने वक्तव्य में कहा कि त्यौहार हमारी संस्कृति की आत्मा हैं। इनके माध्यम से बच्चों को आस्था,अनुशासन और एकता जैसे मूल्य सहज ही प्राप्त होते हैं। गणपति उत्सव केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सीखने और संस्कार ग्रहण करने का अवसर है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और सांस्कृतिक चेतना का विकास होता है। हम सभी प्रभु गणेश से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारे बच्चों को ज्ञान, खुशहाली और सफलता का आशीर्वाद दें।इस अवसर पर बच्चों ने जहाँ अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया, वहीं शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालकों को भारतीय परंपराओं से जोड़ना तथा उनमें आत्मविश्वास और सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना रहा।गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसने सभी के मन में आनंद और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।इस दौरान विद्यालय प्रशासन से अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।