Uncategorized
उत्तराखंड देहरादून बंजारावाला के लक्ष्य एनक्लेव में मन की बात’ कार्यक्रम सुना गया

आज केदारनगर मंडल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 125वें संस्करण को वार्ड 84 बंजारावाला के बूथ संख्या 121 ,122 पर सुना गया । कार्यक्रम में मंडल महामंत्री श्री रजनीश कांबोज,श्री अनमोल बिंजोला, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट,श्रीमती लक्ष्मी राणा, शक्तिकेंद्र संयोजक कै. राजेंद्र सिंह रावत, कै. दिनेश चौहान, कार्यक्रम संयोजक श्री सागर मलिक, जगत सिंह भंडारी, श्री बी एस गुसाई जी, प्रकाश खंतवाल जी, श्री महिपाल सिंह भंडारी जी श्री राजा राम नौटियाल जी और श्री देवेंद्र प्रसाद जोशी जी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इस अवसर पर बंजारावाला की पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती घन्नी माला ठकुरी जी ने अपने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,