तहसील मीरगंज क्षेत्र के गाँव सोहरा गांव में बारिश होने के कारण तीन मकान गिरे

तहसील मीरगंज क्षेत्र के गाँव सोहरा गांव में बारिश होने के कारण तीन मकान गिरे
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा में आज सुबह बरसात होने के कारण एक पक्के मकान का लिटर और दो कच्चे मकान की छत गिर गई। जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र गट्टूमल के पक्के मकान की छत गिर गई। पक्के मकान की छत के नीचे सो रहे पति-पत्नी और बच्चे बाल बाल बच्चे। इसी तरह सोरहा गांव की दूसरी घटना में कल रात लाल सिंह मौर्य पुत्र बुद्ध सेन मौर्य का पुस्तैनी कच्चा मकान गिर गया। उस समय लाल सिंह मौर्य अपनी पत्नी का बच्चों के साथ कच्चे मकान की छत के नीचे सो रहे थे। और उसी कच्चे मकान की छत के नीचे उनकी भैंस और बछीया बंधे थे। जिसमें भैंस और बछीया घायल हो गई, गनीमत रही कि पति -पत्नी एवं बच्चे बच गए। तथा तीसरी घटना में सांवरी पत्नी स्वर्गीय शौकत अली के कच्चे मकान की खपरैल गिर गई जिससे घर में रखा संदूक, चारपाई और खाने पीने का सामान सबखराब हो गया। और घर में रखी अन्य चीजों का काफी नुकसान हो गया। इन तीनों घटनाओं की जानकारी जैसे ही गांव के ग्राम प्रधान साकिर हुसैन अंसारी एवं सोरहा गांव के प्रमुख समाज सेवी इस्लाम हुसैन अंसारी एवं अफजाल अंसारी को मिली, तो मौके पर पहुंचे। तथा उनके घर में रखे सामान को बाहर निकलवाया। और हल्का लेखपाल प्रेम राजपूत को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलने पर ही हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट बनाकर मीरगंज प्रशासन को भेज दी । तथा गांव के ही प्रमुख समाजसेवी इस्लाम हुसैन अंसारी एवं ग्राम प्रधान साकिर अंसारी ने मीरगंज एसडीएम एवं प्रशासन ने गरीबों की मदद कर आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई।