किसान और गौवंश की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं- देवेंद्र तिवारी

रायबरेली उत्तर प्रदेश
रिपो्टर – विपिन राजपूत
भारतीय किसान मंच एवं भारती गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष का रायबरेली दौरा
रायबरेली भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में किसान और गौ सम्मान रथ यात्रा रायबरेली पहुंची। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रदेशभर में गौशालाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की गंभीर समस्या का भी संज्ञान लिया जा रहा है। यात्रा के दौरान किसानों और गौवंशों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उच्च न्यायालय को सौंपी जाएगी। अदालत में गौवंश की समस्याओं को लेकर पहले से ही सुनवाई चल रही है। इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि किसान और गौवंश की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार को जिम्मेदारी से काम करना होगा। साथ ही उन्होंने जिला कार्यकारिणी के गठन की जानकारी भी दी।