ग्रामवासियों के घरों में घुसा बरसात का पानी, सरकारी नाला पाटे जाने से बढ़ा संकट

रायबरेलीरिपोर्ट Vipin Rajput
ग्रामवासियों के घरों में घुसा बरसात का पानी, सरकारी नाला पाटे जाने से बढ़ा संकट
रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के बालेपुर ग्राम के मूल निवासियों ने बरसात के पानी की निकासी न होने पर प्रशासन से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले जल निकासी के लिए एक सरकारी नाला बना था, जिससे पानी सीधे तालाब तक पहुंचता था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा नाले को पाट दिए जाने से पानी निकासी बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाले के बंद होने से बारिश का पानी घरों में घुस गया है और मकानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इससे जन-धन की भारी हानि हो सकती है। इस बाबत ग्रामीणों ने 2 सितंबर को उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को लिखित आवेदन दिया था तथा जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी केवल औपचारिकता निभा रहे हैं और पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने की खानापूर्ति कर रहे हैं, जबकि मौके पर जलभराव जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मौके पर जांच कर सरकारी नाले को खुलवाने और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।




