Uncategorized
UPSSSC PET परीक्षा 2025 के सकुशल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा की गयी ब्रीफिंग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 को सकुशल, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली ने निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये।*
- परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा: सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। केंद्रों के आसपास निगरानी हेतु सीसीटीवी और ड्रोन का उपयोग किया जाएगा।
- यातायात प्रबंधन: परीक्षा केंद्रों के आसपास सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष यातायात एडवाइज़री जारी की जाएगी।
- सहयोग और समन्वय: सभी संबंधित विभागों और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखी जाएगी।
- आपातकालीन तैयारियां: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डायल-112 व स्थानीय थाना को आपातकालीन सेवाएं तैयार रहेंगी।
पुलिस अधीक्षक नगर,बरेली द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचे एवं परीक्षार्थियों की तलाशी आदि की कार्यवाही करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ करें।




