संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधती है हिंदीः डॉ वीरेंद्र पाल

हर छात्र अपने घर मां के नाम एक पेड़ लगाए।
हिंदी दिवस व शिक्षक दिवस पर यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल कार्यक्रम आयोजित।
सभी शिक्षकों को किया सम्मानित।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 5 सितम्बर : हिंदी भाषा संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधती है। प्रत्येक छात्र हिंदी भाषा का प्रयोग करें। इसके साथ साथ पर्यावरण के सरंक्षण के लिए प्रत्येक छात्र अपने घर मां के नाम एक पेड़ जरुर लगाए । यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल सिंह ने यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस पर आयोजित पखवाड़े और शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त स्कूल में एक पेड़ मां के नाम, हैल्थ एंड वैलनेस और संगीत के नए वाद्ययंत्रों का शुभारंभ भी किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में स्कूल परिसर में शुक्रवार को पांच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जरुरत है कि प्रत्येक छात्र एक पेड़ मां के नाम लगाए। इससे पर्यावरण सुरक्षित होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज में सबसे सम्मानित पद शिक्षक का है। उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकगणों को सम्मानित किया। उन्होंने कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, स्वदेशी व पर्यावरण पर , विस्तार से प्रकाश डाला। हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित पखवाड़े में हिंदी निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता , भाषण व कविता पाठ करने वाले विजेता छात्रों और राखी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ. वीरेंद्र पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरदीप सिंह जोशी का स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. सुखविंदर सिंह, प्रवीण शर्मा व डॉ. सुशील टाया ने स्वागत किया। इसके बाद दोनों अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया।
डॉ. हरदीप सिंह जोशी ने कहा कि जल्दी स्कूल के छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए मनोविज्ञान विभाग के शोधकर्ता स्कूल में आएंगे। छात्रों से विस्तार से बात करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से बताते हुए सभी अतिथियों को स्कूल परिसर में आने पर धन्यवाद किया। डॉ. सुशील टाया ने हिंदी दिवस पर आयोजित पखवाड़े की रुपरेखा रखी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ वीरेंद्र पाल सिंह ने सभी छात्रों को एक एक पेड़ देने की घोषणा की। मंच का संचालन श्रीमती नीतिका वशिष्ठ व श्रीमती अंचला भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य डा. एम. एम सिंह भी उपस्थित रहे।