Uncategorized
पूर्वजों की स्मृति में चंदाभरी ग्राम पंचायत मे किया गया वृक्षारोपण

पितृ पक्ष में मां लालशा राजेश्वर फाउंडेशन द्वारा पूर्वजों की पितृ तिथि पर पूज्यनीय पूर्वजों की स्मृति में हमारे निज आवास ग्राम चंदाभरी पर निज भूमि पर वृक्षारोपण व भोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम संजय कुमार चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष RSS BKS आर्यमगढ़ के नेतृत्व में वृहद संख्या में समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।इस दौरान संजय कुमार चतुर्वेदी का समस्त परिवार भी वृक्षारोपण में प्रतिभाग किये।