श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सागर

(पंजाब) फिरोजपुर 14 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। जानकारी देते हुए पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सागर
फिरोजपुर छावनी स्थित सिद्धपीठ श्री शीतला माता मंदिर में रविवार, 14 सितम्बर 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आरंभ हुआ। प्रतिदिन कथा का समय शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक रखा गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पूज्य आचार्य राम जी महाराज अपने श्रीमुख से कथा अमृतपान करवा रहे हैं।
कथा से पूर्व आज दोपहर 2 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत श्री बांके बिहारी जी मंदिर, बाजार नंबर 5 से हुई। बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर भजन-कीर्तन करती हुई यात्रा में शामिल हुईं। मार्गभर श्रद्धालुओं और बाजार वासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। यात्रा सिद्धपीठ श्री शीतला माता मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहाँ कथा का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर पंडित नवीन शर्मा, पंडित मनीष शर्मा, राम अवतार, पंकज कोड, राजेश सचदेवा जी, सुरेंद्र शास्त्री जी, रमेश शर्मा जी, पवन गुप्ता, हरीश गोयल जी, राकेश ग्रोवर, श्री बिहारी जी मंदिर के सेवकगण अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों न
ने पूरे मार्ग में भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को और भी पावन बना दिया।
सिद्धपीठ श्री शीतला माता मंदिर की समिति ने भी इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और भक्तगण भावपूर्वक कथा श्रवण करते रहे।