Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़
जीपीएफ अंतिम भुगतान प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर 17 सितंबर को

कोण्डागांव , 16 सितम्बर 2025/ कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक.) छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जीपीएफ ऋणात्मक शेष Credit/Debit Unpost/Full Want/ Partwant एवं जीपीएफ अंतिम भुगतान के लम्बित प्रकरणों के त्वारित निराकरण हेतु 17 सितंबर 2025 को समय सुबह 10.00 बजे से कलेक्टोरेट सभागार प्रथम तल में शिविर आयोजित की जा रही है। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी वांछित दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करा सकते हैं।