ओजोन परत की रक्षा करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी : प्रो. नीरा राघव

केयू वनस्पति विज्ञान विभाग में मनाया विश्व ओजोन दिवस।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 16 सितम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू वनस्पति विज्ञान में आयोजित विश्व ओजोन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. नीरा राघव, रसायन विभाग ने कहा कि ओजोन परत की रक्षा करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ओज़ोन परत सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों को रोकती है, जिससे पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित रहता है। इसके क्षरण से त्वचा कैंसर, आंखों में मोतियाबिंद, फसलों की क्षति और जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। इस अवसर पर प्रो. नीरा राघव, वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. योगेश कुमार सहित शिक्षकों ने विभाग के हर्बल गार्डन में पौधारोपण भी किया।
विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी ही भविष्य में पृथ्वी के पर्यावरण की रक्षा की असली धरोहर है। कार्यक्रम में डॉ. अनीता भटनागर, डॉ. तरविंदर जीत कौर, डॉ. आशीष प्रसाद तथा डॉ. नरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लिया भाग।
विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग में गुलदस्ता बनाना, पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन मेकिंग तथा नाटक (स्किट) सहित प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गुलदस्ता बनाने में अक्षिता ने प्रथम, नारा लेखन में शिखा, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में नेहा और अनु, पोस्टर बनाने में रमन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियंका, विदुषी और अंजलि विजेता रहे।




