प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना में महिलाओं की विशेष भूमिका : सांसद श्री नागस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

उत्तर बस्तर कांकेर 17 सितंबर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान‘ का आज वर्चुअल शुभारम्भ किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में जिला स्तर पर इसका आगाज किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर विधानसभा के विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने उपस्थित मितानिनों को प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान से महिलाओं को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की साय सरकार की अधिकांश योजनाएं महिलाओं के कल्याण और सर्वांगीण विकास पर केन्द्रित हैं।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण के उपरांत मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री नाग ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना की है, उसमें महिलाओं की विशेष और सकारात्मक भूमिका रहेगी। साथ ही प्रधानमंत्री की मंशानुसार स्वदेशी उत्पादों व बाजारों को प्राथमिकता देते हुए प्रोत्साहित करने की बात भी सांसद ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर चलकर भारत को विश्वगुरू के तौर पर स्थापित करने की भी अपील इस अवसर पर की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से विधायक श्री नेताम ने कहा कि गांवों में चौबीसों घण्टे प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली मितानिन दीदियां वास्तव में वंदनीय हैं, क्योंकि वे अंतिम पंक्ति पर मौजूद अंतिम व्यक्ति तक सेवा बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से मुहैया करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर आदि सेवा पर्व का आयोजन किया जाना गौरव की बात है और विकसित भारत के सपने को साकार करने में भविष्य में दीदियों की बड़ी और महती भूमिका रहेगी। इसके पहले, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि राज्य शासन की विशेष पहल पर कांकेर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने 27 चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की पदस्थापना की गई है। उन्होंने जिले में सिकलसेल्स उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और प्रसव-पूर्व विभिन्न परीक्षण पर भी बेहतर कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक और नागरिक श्री महेश जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इसके पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के धार से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आगाज किया, जो आगामी 20 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में नारी सशक्तिकरण और कल्याण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई कार्ययोजना की संक्षिप्त जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियान के तहत प्रसवोत्तर देखभाल जैसे प्रसव के बाद माताओं में उच्च जोखिम का पता लगाना और निवारण करना, परिवार नियोजन सेवाएं यथा गर्भनिरोधक साधनों का विकल्प, सभी प्रकार के टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को 12 बीमारियों से बचाने के लिए 11 तरह के टीकों का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर राज्य हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, नगरपालिका कांकेर के उपाध्यक्ष श्री उत्तम यादव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री हरेश मंडावी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. ठाकुर सहित काफी संख्या में मितानिनें और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।




